Bikaner News : विद्युतकर्मी की करंट से मौत पर गुस्सा, श्रीडूंगरगढ़ में धरना
- केशराराम गोदारा, पूनमचंद नैण, शिव स्वामी सहित सैकड़ों धरने पर
- ठेके के कार्मिक की मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी
RNE ShriDungargarh, Bikaner.
श्रीडूंगरगढ़ इलाके में करंट से विद्युतकर्मी की मौत पर दुखी लोग गुस्से में हैं और धरना लगाकर बैठ गए हैं। गांव-गांव से लोग धरने पर पहुंचते जा रहे हैं मांग है की मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। धरने पर मौजूद लोगों में प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा, किसान नेता पूनमचंद नैण, पूर्व पालिकाध्यक्ष शिव स्वामी सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हैं।
मामला यह है :
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के उपनी गांव में 33 केवी जीएसएस में लंबे समय से कार्यरत विद्युत विभाग में ठेके के कार्मिक प्रभुदयाल स्वामी की शनिवार शाम हुई करंट से मौत हो गई। परिजनों ने शनिवार रात को ही मुआवजे की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। शव मोर्चरी में रखा गया।
सुबह से धरना, ये हैं मांग :
रविवार सुबह परिजनों के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, उपनी के ग्रामीण हॉस्पिटल की मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए। । मृतक के आश्रितों को नौकरी, 50 लाख का मुआवजा एवं घटना में लापरवाही के दोषी अधिकारियों, ठेकेदार फर्म के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर हॉस्पिटल के बाहर एकत्र लोगो ने शव लेने से मना कर दिया।
धरने पर धनेरू सरपंच मोहन स्वामी, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा, किसान यूनियन जिलाध्यक्ष पूनमचंद नैण, पूर्व पालिकाध्यक्ष शिव स्वामी, पार्षद भरत सुथार, भवानी तावनियाँ, महावीर अडावलिया, सत्यनारायण स्वामी, एडवोकेट मनोज स्वामी सहित बड़ी संख्या में उपनी, श्रीडूंगरगढ़ एवं अन्य गांवो से लोग पहुंचे है।
(फोटो-कंटेंट सहयोग ShriDungargarh Times)