दिल्ली पुलिस को फोन, “मैं सांसद स्वाति मालीवाल बोल रही हूं, सीएम के पीए विभव मुझे पीट रहे”
- सीएम हाउस पहुंची दिल्ली पुलिस
- स्वाति मालीवाल के नाम से पिटाई की शिकायत पर जांच
RNE Network Delhi.
“मैं स्वाति मालीवाल सीएम हाउस से बोल रही हूं। सीएम का पीए विभव मुझे पीट रहा है।” दिल्ली पुलिस को पीसीआर पर दो कॉल आए। ये कॉल आप सांसद स्वाति मालीवाल के नाम से आए और कहा गया कि उन्हें सीएम का पीएस विभव पीट रहा है। दिल्ली पुलिस सीएम हाउस पहुंची, लेकिन वहां स्वाति नहीं मिलीं।
पुलिस ने बताया कि कॉलर ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री का निजी सचिव विभव पीट रहा है। ये कॉल मुख्यमंत्री आवास से की गई। पुलिस को पीसीआर पर ऐसे दो कॉल आए। इसके बाद दिल्ली पुलिस सीएम हाउस पहुंची। हालांकि मौके पर स्वाति नहीं मिली। दिल्ली पुलिस कॉल की सच्चाई जानने में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि जब पुलिस सीएम आवास पहुंची तो स्वाति मालीवाल वहां से जा चुकी थीं। कहा जा रहा है कि वो सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन गईं। स्वाति मालीवाल की तरफ से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया :
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक्स पर लिखा, आज सुबह केजरीवाल के घर में स्वाति को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी ? क्या केजरीवाल के पीए बिभव ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की ? क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा ? ईश्वर करें मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो।’