Narendra Modi : मोदी के नामांकन में देशभर से काशी पहुंच रहे नेता
- Loksabha Election 2024
- काशी कोतवाल से इजाजत, क्रूज में नमो घाट जाना संभावित
- योगी सहित 12 मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में मोदी का नामांकन होगा
RNE Network.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस अवसर पर अलग अलग राज्यों के 12 मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
गंगा सप्तमी के साथ पुष्य नक्षत्र के योग में सुबह पहले वे काशी के कोतवाल काल भैरव से अनुमति लेंगे। इस अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा शासित और गठबंधन वाले 12 राज्यों के मुख्यमंत्री, कई केंद्रीय मंत्री व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। मोदी का क्रूज से नमो घाट तक जाना भी प्रस्तावित है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन को लेकर गोदौलिया चौराहे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हैं।
शिंदे पहुंचे, कई नेता आ रहे :
पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए मंगलवार की सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुनील शर्मा, मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, दारा सिंह चौहान आदि शामिल रहे।