Kota : मदारी गैंग ने “जमूरा” बनाने 04 साल के बच्चे को स्टेशन से उठाया
- कोटा स्टेशन से किडनैप बच्चा मिला, अपहरण के कारण को जानकार हो जाएंगे हैरान
- हरियाणा की मदारी गैंग ने चार साल के बच्चे को रेलवे स्टेशन से उठाया
- सात दिन बाद मिला चार साल का बच्चा
- मदारी गैंग से 10 साल पहले किडनेप किया बच्चा भी मिला
- रेलवे स्टेशन पर पिता टिकट लेने गया, पीछे से बच्चे का हो गया अपहरण
RNE Network Kota.
कोटा रेलवे स्टेशन से सात दिन पहले किडनैप हुए चार साल के बच्चे को दस्तयाब करने में जीआरपी को सफलता हाथ लगी है। इसके साथ ही किडनैप करने वाली गैंग और अपहरण के कारणों की जो जानकारी अब तक साने आई है वह काफी हैरान करने वाली है
मामला क्या है:
कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन से लगभग सात दिन पहले चार साल के बच्चे का अपहरण हो गया था। बच्चे का पिता उसे बिठाकर टिकट लेने गया और वापस आया तब तक बच्चा नहीं मिला। काफी छानबीन, पूछताछ के बाद जब नहीं मिला तो जीआरपी को रिपोर्ट की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता लगा कि काला शर्ट पहले एक युवक बच्चे को कंधे पर उठाकर एक नंबर प्लेटफॉर्म से गुजर रहा है।
छह दिन पड़ताल के बाद पकड़ी गई गैंग:
जयपर जीआरपी और पुलिस के लिए यह अपहरण का केस जहां चुनौती बन गया था वहीं परिवार के लिए आंखों के सामने से बच्चे के गायब होने की घटना काफी दुखदायी थी। पुलिस ताबड़तोड़ छानबीन कर रही थी और आखिरकार गायब बच्चे की पड़ताल में हरियाणा तक पहुंच गई और शक के आधार पर एक गैंग को पकड़कर बच्चे को हासिल किया। गैंग के सदस्यों को भी पकड़कर लाई।
कौनसी गैग, किडनैप क्यों:
अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बच्चे का किडनैप करने वाली मदारी गैंग हैं। इस गैंग के लोग सड़क पर खेल-तमाशा दिखाते हैं जिसमें छोटे बच्चों के करतब शामिल होते हैं। ऐसे बच्चों को जमूरा कहा जाता है। यह मदारी गैंग बच्चे को जमूरा बनाने के लिये उठाकर ले गई थी।
गैंग के पास 10 साल पहले उठाया बच्चा भी मिला:
पता चला है कि गैंग पर छापा मारा और वहां मौजूद एक और बच्चे के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि उसे भी लगभग 10 साल पहले अपहरण कर लाया गया था। अब तक वह जमूरे का काम करता था। सर्कस के इस खेल में छोटी उम्र के बच्चों की जरूरत होती है। ऐसे में उम्र बढ़ने के साथ बड़े बच्चे खेल के काम में नहीं आते। इसलिये छोटे बच्चे को उठाया। उसे ट्रेनिंग देकर जमूरा बनाने की योजना थी।
एक महिला सहित पांच गिरफ्तार:
पुलिस ने दो बच्चों को दस्तयाब करने के साथ ही एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कड़ी पूछताछ की जा रही है। कुछ और संगीन मामलों के खुलासे हो सकते हैं।