Skip to main content

Kota : ‘बॉडी कोटा बैराज में ढूंढ़ना’ लिखकर निकला कोचिंग स्टूडेंट को यूपी के कुशीनगर में मिला

  • पुलिस-गोताखोर बैराज में बॉडी तलाशते रहे, कैमरे में वह स्टेशन की ओर जाता दिखा
  • मोबाइल, आधार कार्ड कमरे में छोड़ गया, लोकेशन भी ट्रेस नहीं हुई
  • एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट में सहपाठी छात्रों से भी पूछताछ

आरएनई नेटवर्क कोटा।
‘मेरी बॉडी कोटा बैराज में ढूंढ़ लेना’ लिखकर कोटा का एक कोचिंग स्टूडेंट देर रात गायब हो गया। पुलिस को सूचना मिली तो कोटा बैराज में तलाश शुरू हुई। कोहराम मच गया। इस बीच शव तो नहीं मिला लेकिन पुलिस को संदेह हुआ तो शहर के दूसरे हिस्सों में सीटीवी खंगाले।

इनमें देर रात एक युवक कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन की ओर जाता दिखा। फिर कड़ियां जोड़ते हुए तलाश शुरू की गई। बड़ी बात यह है कि रिपोर्ट लिखवाये जाने के लगभग 24 घंटे में ही पुलिस इस युवक को यूपी के कुशीनगर से डिटेन कर लाई।

शातिर: मोबाइल छोड़ गया, लोकेशन पता नहीं चल सकी
कोटा की एसपी डा.अमृता दुहन ने बताया, रिपार्ट के आधार पर छात्र के कमरे की तलाशी ली तो पता चला कि वह मोबाइल और आधार कार्ड भी वहीं छोड़ गया है। पास में सुसाइड नोट लिखकर गया है। ऐसे में सुसाइड नोट के आधार पर कोटा बैराज में तलाश शुरू की गई। चंबल रिवर फ्रंट, छोटी पुलिया चंबल नदी के आस-पास भी तलाशा लेकिन नहीं  मिला। मोबाइल नहीं होने से लोकेशन का भी पता नहीं चल पाया।

ऐसे पता लगाया:
सीसीटीवी की एक फुटेज से पता चला कि युवक चंबल की बजाय शहर की तरफ गया है। इसके बाद लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किये। छात्र को कोटा जंक्शन की तरफ जाते देखा गया। कमरे में मिले मोबाइल की डिटेल निकालकर पुराने दोस्तों, एलन कोचिंग स्टूडेंट के साथियों से भी जानकारी ली। रेलवे स्टेशन की फुटेज निकालकर जीआरपी और दूसरे स्टेशनों को भेजा गया।

कई टीमों को अलग-अलग हिस्सों में रवाना किया। इस बीच कुन्हाडी पुलिस थाना को छात्र के यूपी के कुशीनगर में होने की जानकारी मिली। ऐसे में कुशीनगर के एसपी से बात कर लोकेशन शेयर की। लगातार मॉनीटरिंग की और यूपी पुलिस के सहयोग से छात्र को दस्तयाब कर लियां। उसे तलाश करने गई टीम को कुशीनगर भेजा गया है जो लेकर आएगी।

मामला: बिहार के दो भाई एक कमरे में रहते थे, एक गायब हुआ:
दरअसल बिहार के मुंगेरपुर जिले में मोहनगंज के निवासी दो भाई रौनकसिंह और अमनकुमार सिंह कोटा में रहते हुए एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट में तैयारी कर रहे हैं। इनमें बड़े भाई अमनसिंह ने 05 अप्रैल को नीट का पेपर दिया और 11 मई को देर रात कमरे से गायब हो गया। छोटे भाई रौनकसिंह ने इसकी रिपोर्ट पुलिस को दी थी।