Skip to main content

08 साल के बच्चे की मौत : पिता ने लिखवाई एफआईआर, माँ पर हत्या का आरोप!

RNE Network.

क्या एक माँ अपने बेटे को जान से मार सकती है? महज 08 साल के बेटे को? वो भी इसलिए कि स्कूल से लौटते हुए शर्ट मैली कर लाया? इन तीनों सवालों का जवाब हर जुबान से एक ही आएगा, नहीं! नहीं!! नहीं!!! इस जवाब से इतर सच्चाई यह है कि ऐसा ही एक मामला सामने आया है। बच्चे की मौत हुई है।

पिता ने एफआईआर लिखवाई है। माँ पर हत्या का आरोप है और प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि स्कूल से लौटे बेटे की गंदी शर्ट देख और एक किताब गुम हो जाने की बात जानकार माँ को इतना गुस्सा आया कि बेटे को बेरहमी से मार दिया।

दिल दहला देने वाली यह घटना हरियाणा के गुरुग्राम जिले की है। इस जिले के सरहौल गांव में 8 साल बच्चे की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से हुए पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है। पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है। बच्चे की मां को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रह ही। पुलिस पूछताछ में वो बार-बार बयान बदल रही है।

इसलिए की हत्या :
पुलिस की पूछताछ में 25 साल की पूनम ने हत्या की बात कबूल की है। वजह बताई है, स्कूल से लौटे बच्चे की शर्ट पर दाग लगा था। इसके साथ ही वो एक बुक भी गुम कर आया था। इसी गुस्से में करीब अपने 8 साल के बेटे कार्तिक की कपड़े से गला दबाकर हत्या कर दी।

पति को सच नहीं बताया :
8 साल का कार्तिक गांव के ही प्राइवेट स्कूल में पहली क्लास में पढ़ता था। बच्चे के पिता अरविंद कुमार टाइल लगाने का काम करते हैं। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे पत्नी पूनम ने अरविंद को कॉल कर कहा कि बेटे की तबियत खराब है।

अरविंद करीब ढाई बजे घर पहुंचा ताे पत्नी की गोद में बेटा बेहोश था। महिला ने बताया कि ये स्कूल से आया था। पीने का पानी दिया और फिर ये बेहोश हो गया। बच्चे को पास के निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बच्चे के गले पर निशान देखकर पुलिस को सूचना दी थी।