प्रतियोगिता में समाज के 131 विद्यार्थी व युवा होगें शामिल
आरएनई,बीकानेर।
शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की दीपक कुंज में आयोजित बैठक में लिये गये निर्णयानुसार सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 19 मई को सुबह 10 बजे विवेक बाल निकेतन सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल में आयोजित की जाएगी ।
जेठमल शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 131 विद्यार्थी व युवा शामिल होगें। आर के शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई रखी गई थी । प्रतियोगियों को प्रवेश पत्र 15 मई से 18 मई तक वितरित किये जाएगें ।
प्रवेश पत्र हरोलाई मंदिर के पास निर्मित सूर्य मंदिर से प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तथा सांय 5 से 7 बजे तक प्राप्त किये जा सकेगें । प्रतियोगियों को इससे पूर्व 600 प्रश्नों की प्रश्नावली उपलब्ध करवाई गई थी जिसमें राजस्थान प्रदेश की सामान्य जानकारी के संबंधित प्रश्न भी शामिल किये गये ।
प्रतियोगिता में कक्षा 8 एवं ऊपर की कक्षा के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है । प्रतियोगिता में आनंद शर्मा, दुर्गादत्त भोजक, विजय शंकर शर्मा, पुरूषोत्तम सेवक, महेश कुमार भोजक, रविन्द्र शर्मा, मनमोहन शर्मा, राधेश्याम सेवग, राजेश शर्मा, विजय शंकर शर्मा, जुगल किशोर, चन्द्र प्रकाश शर्मा, मदन गोपाल शर्मा (सूर्य मंदिर), नरेन्द्र शर्मा व दीपक शर्मा सहयोग कर रहे है ।