ईडी ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध किया, ‘AAP’ को सह आरोपी बनायेगी
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
दिल्ली सरकार के आबकारी घोटाले में अब ईडी आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनायेगी। इस बात का खुलासा दिल्ली हाईकोर्ट में हुआ। ईडी आम आदमी पार्टी को इस घोटाले में सह आरोपी बनायेगी।
दिल्ली हाईकोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए ईडी के वकील जोएब हुसैन ने कहा कि नई चार्जशीट में आप को सह आरोपी के रूप में शामिल किया जायेगा।
जस्टिस स्वर्णकान्ता शर्मा की पीठ के समक्ष सिसोदिया की जमानत की मांग करते हुए उनके वकील ने कहा कि ईडी और सीबीआई अब भी लोगों की गिरफ्तारी कर रही है।
ट्रायल के दौरान उनसे कोई सवाल नहीं पूछे जाते। इस पर ईडी के वकील ने कहा कि आरोपियों की ओर से आरोप तय करने की प्रक्रिया में देरी की कोशिश की जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक ट्रायल में देरी के आधार पर किसी को जमानत नहीं दी जा सकती। ईडी ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध को आतंकवाद व अन्य गंभीर अपराधों जितना ही गम्भीर अपराध माना गया है। ऐसे में जमानत के मामले में कठोरता बरतनी चाहिए। पीठ ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया।
पहली बार होगा ये काम
ईडी आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाती है तो पहली बार किसी राष्ट्रीय दल के खिलाफ पीएमएलए का केस दर्ज होगा।