एक दिन में 4- 4 फ्लाइट में यात्रा करता, मदद के बहाने यात्रियों को निशाना बनाता
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे हाई प्रोफाइल चोर को पकड़ा है जो केवल हवाई जहाज में सह यात्रियों के गहने और कीमती सामान चोरी करता था।
चोरी के लिए इस चोर ने 110 दिन में 200 फ्लाइट में सफर किया। वह चोरी के लिए एक दिन में 4- 4 फ्लाइट में यात्रा करता था। पुलिस ने आरोपी से सोने और चांदी के गहनों के अलावा 660 छोटे छोटे हीरे भी बरामद किए हैं।
दिल्ली की आइजीआइ एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रँगरानी के अनुसार चोरी की एक जीरो एफआईआर हैदराबाद पुलिस से मिली। इसमें शिकायतकर्ता सुधारानी पथुरी ने बताया कि 11 अप्रैल को उसने एयर इंडिया की फ्लाइट से हैदराबाद से दिल्ली तक की यात्रा की थी।
यात्रा के दौरान किसी ने उसके हैंडबैग में रखे 7 लाख के गहने चोरी कर लिए। उस एफआईआर पर कार्यवाई शुरू होने के बाद ये हाई प्रोफाइल चोर पकड़ में आया।