अस्का और कंधमाल में जनसभा को करेंगे संबोधित
May 17, 2024, 12:57 IST
आरएनई, स्टेट ब्यूरो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज ओडिसा के चुनावी दौरे पर रहेंगे। अपने इस दौरे में वे भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे तथा ओडिसा के प्रवासी राजस्थानियों से भी संवाद कर समर्थन मांगेंगे।
सीएम शर्मा सुबह ओडिसा के लिए उड़ान भर गये। वे जयपुर से भुवनेश्वर के लिए रवाना हुए हैं। वहां पहुंचने के बाद सुबह 10.30 बजे वे अस्का लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के लिए जन्नानाथपुर जंक्शन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर में सीएम कंधमाल लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में दासपल्ला में सभा करेंगे। सीएम भजनलाल शर्मा की तीसरी चुनावी सभा उदयगिरि में होगी। सीएम रात्रि विश्राम भुवनेश्वर में करेंगे।






