Skip to main content

राजस्थान वेदर : जयपुर, सीकर में बारिश, बीकानेर में धूल, सबसे गर्म श्रीगंगानगर

  • तप रहा बीकानेर संभाग: श्रीगंगानगर 46.7, चूरू 45.6, बीकानेर 44.6

आरएनई, बीकानेर।

राजस्थान में मौसम की करवट के बाद लू के साथ ही आंधी-बारिश का प्रवेश भी हो गया लेकिन गर्मी अभी कम नहीं हुई है। सीकर, जयपुर में जहा बौछारे गिरी है वहीं बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर में 40 से 50 किमी रफ्तार में धूलभरी हवा चली। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है, अभी लू से राहत मिलने की संभावना कम है। अगले दो-तीन दिनों में तापमान एक से दो डिग्री तक बढ़ सकता है।

रविवार को प्रदेश के जिन जिलों में सबसे ज्यादा तापमान रहा उनमें श्रीगंगानगर टॉप पर है जहां 46.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा कोर्टा में 46.2, पिलानी 46.1, जयपुर 45.9, फलोदी 45.8, बाड़मेर 45.8, जोधपुर 45.6, चूरू 45.6 और बीकानेर में 44.6 डिग्री तापमान रहा।

इधर मानसून की दस्तक :
एक और जहां राजस्थान सहित पूरा मैदानी इलाका तप रहा हैं वहीं गुरुवार को दक्षिणी-पश्चिमी मानसून ने देश में दस्तक दे दी है। रविवार को मानसून निकोबार पहुंचा। इससे पहले बीती रात केरल के तिरुअनंतपुरम सहित दक्षिण के कई हिस्सों में जमकर प्री-मानसून की बारिश हुई। जगह-जगह पानी भर गया।

इंडियन मिटीरियोंलोजी डिपार्टमेन्ट (आईएमडी) के मुताबिक, मानसून अंडमान-निकोबार पहुंच गया है। 31 मई तक यह केरल पहुंच जाएगा। पिछले साल भी मानसून ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 19 मई को ही दस्तक दी थी, लेकिन केरल में 9 दिन देरी से 8 जून को पहुंचा था।

इस साल मानसून सामान्य तारीख से पहले ही केरल में दस्तक दे सकता है। वैसे केरल में मानसून आने की सामान्य तारीख 1 जून है। घोषित तारीख में 4 दिन कम या ज्यादा होने की गुंजाइश रखी गई है। यानी मानसून 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी आ सकता है।