युवाओं व बच्चों ने मिलकर पूरे पार्क को स्वच्छ बनाया
आरएनई, बीकानेर।
युवा भारत,पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन अवकाश में बाबा रामदेव पार्क में चल रहे योग एवं खेलकूद संस्कार शिविर के अंतर्गत आज पूरे पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें शिविर में भाग लेने वाले सैकड़ो युवाओं व बच्चों ने मिलकर के पूरे पार्क में साफ-सफाई की,कई समय से अटे-कटे बिखरे पेड़ों के सूखे पत्तों, पॉलिथीन,झाड़ झांकर खरपतवार इत्यादि कचरे को एक साथ एकत्रित कर उनका निस्तारण किया।
पार्क में गड्ढें में मिट्टी भराई कर पूरे पार्क में झाड़ू, फावड़ा,कशी आदि की मदद से साफ-सफाई कर पूरे पार्क को स्वच्छ बनाया गया। शिविर संचालक नंदकिशोर गहलोत ने बताया कि आज के स्वच्छता अभियान में बच्चों ने खूब उत्साह से स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।
पार्क की साफ-सफाई की इस स्वच्छता अभियान में युवा भारत जिला प्रभारी भवानीशंकर सांखला,जयचंद उपाध्याय,विकास जोशी,भरत गहलोत,हेमलता सांखला,मेघना हर्ष, हर्षिता सांखला आदि अनेक युवा भी मौजूद रहे स्वच्छता अभियान के बाद बच्चों को पौष्टिक छाछ का वितरण किया गया, अंत में युवा प्रभारी भवानी शंकर सांखला ने सभी स्वच्छता अभियान में सहभागी बनें युवाओं व बच्चों का धन्यवाद ज्ञापित किया।