विद्यार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट,संसद भवन का भ्रमण कर कानून एवं न्याय व्यवस्था को जाना
आरएनई,बीकानेर।
श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर की कक्षा 12वीं लीगल स्टडीज के विद्यार्थियों द्वारा भारत की कानून एवं न्याय व्यवस्था को जानने, उसके निर्माण एवं संशोधन की प्रक्रिया को समझने तथा देश एवं जन कल्याण से जुड़े अहम फैसले लेने वाले देश के सर्वोच्च न्यायालय, संसद भवन एवम प्रधानमंत्री संग्रहालय का विशेष शैक्षिक भ्रमण दिनांक 9 व 10 फरवरी को किया गया।
वरिष्ठ अध्यापक लोकेश बोड़ा और हिमानी गर्ग के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को न्याय व कानून सम्बन्धी शैक्षिक गतिविधियों को जानने का सुनहरा अवसर मिला।
माननीय कानून व न्याय मंत्री श्री अर्जुन रामजी मेघवाल एवं उनकी धर्मपत्नी पाना देवी जी ने चाय एवं नाश्ते के दौरान विद्यार्थियों के साथ संवाद कर उनका प्रोत्साहन किया। साथ ही स्थानीय बाजारों में व्यापार की नवीन संभावनाएँ एवं सफल जीवन के लिए बौद्धिक स्तर के विचार साझा करने का यादगार अवसर भी मिला।शालाध्यक्ष विजय कुमार जी कोचर, सचिव सीए माणक कोचर, सीईओ सीमा जैन एवं प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने इस अनूठे शैक्षिक भ्रमण के सफलतम आयोजन के लिए टीम एसजेपीएस को बधाई दी। वहीं विद्यार्थियों ने भी बीकानेर से पहली बार स्कूल स्तर पर ऐसे अनूठे प्रयास का अवसर प्रदान करने पर शाला प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।