RBSE 12 th Result : परीक्षा के 45 दिन बाद रिजल्ट घोषित, ऐसे देखें परिणाम
साइंस 97.73 कॉमर्स 98.95, आर्ट्स 96.88 प्रतिशत रहा रिजल्ट
RNE Network.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तय घोषणा के मुताबिक आज दोपहर 12.15 बजे 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस घोषणा के मुताबिक साइंस में 97.73प्रतिशत कॉमर्स में 98.95 प्रतिशत और आर्ट्स 96.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं।
अजमेर के संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासक महेशचंद्र शर्मा ने मीडिया के सामने रिजल्ट घोषित किया। बोर्ड के सचिव कैलाशचंद्र शर्मा के मुताबिक 12वीं में तीनों विषयों को लेकर 8,66,270 स्टूडेंट्स थे।
ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट:
राजस्थान बोर्ड ने परीक्षा के 45 दिन बाद जारी किया रिजल्ट। स्टूडेंट अपना परिणाम http://rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर पर भी परिणाम देखा जा सकता है।