Skip to main content

MANCHESTER CITY लगातार चौथी बार बनी प्रीमियर लीग विजेता

अंकित आचार्य

RNE,SPORTS DESK .

इंग्लैंड में खेले जाने वाली विश्व की सबसे प्रसिद्ध क्लब फुटबॉल लीग, इंगलिश प्रीमियर लीग का कल 19 मई को समापन हुआ और मैनचेस्टर सिटी ने लीग के आख़िरी दिन वेस्ट हैम यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को हराते हुवे और आख़िरी दिन के रोमांच को जीतते हुवे इतिहास रचा।

प्रीमियर लीग में लगातार चार बार विजेता बनने वाली पहली टीम बनी मैनचेस्टर सिटी।

इंग्लैंड की इस लीग में कुल बीस टीमें हिस्सा लेती हैं और हर टीम 38 मैच खेलती है। लीग के आख़िरी मैच के बाद जो टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर रहती है वो टीम विजेता बन जाती है।

इस साल की लीग में ये रोमांच आख़िरी दिन तक पहुँचा। सभी टीमों के 37 मैचों के पूरे होने तक मैनचेस्टर सिटी 88 अंक से टॉप पर थी और 86 अंक को साथ दूसरे पायदान पर आर्सेनल थी। दोनों ही टीमों को अपना आख़िरी मैच जीतना ज़रूरी था।


लीग के आख़िरी दिन सभी टिम्स के मैच एक ही समय खेले जाते हैं। आर्सेनल ने 2-1 से एवर्टन को हराया वहीं मैनचेस्टर सिटी ने वेस्ट हैम को 3-1 से हराकर ये लीग जीत ली। प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली किसी टीम ने लगातार चार साल लीग जीती है। इस साल से पहले मैनचेस्टर सिटी ने 2020-21, 2021-22 और 2022-23 में भी ये लीग जीती थी।

मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर अर्लिंग हालैंड को इस साल 27 गोल दागने पर गोल्डन बूट ख़िताब मिला वहीं मैनचेस्टर सिटी के फ़िल फोडेन को प्रीमियर लीग के इस साल का सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉलर अवार्ड से नवाज़ा गया वहीं चेल्सी फुटबॉल क्लब के कोल पाल्मर को साल का सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी के अवार्ड का ख़िताब मिला।