पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में खोज एवं उत्खनन अधिकारी व संग्रहध्यक्ष की परीक्षा तिथि में बदलाव किया
May 22, 2024, 09:13 IST
आरएनई, स्टेट ब्यूरो। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने अन्य परीक्षाओं के चलते अपनी एक प्रतियोगी परीक्षा की तारीख में संशोधन कर दिया है। लोक सेवा आयोग के अधिकृत सूत्रों के अनुसार पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में खोज एवं उत्खनन अधिकारी व संग्रहध्यक्ष प्रतियोगी भर्ती - 2023 की परीक्षा तिथि में बदलाव किया है। ये परीक्षा अब 19 जून को होगी। संघ लोक सेवा आयोग की आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के चलते इस परीक्षा की तिथि को बदला गया है।





