Skip to main content

राजस्थानी सांस्कृतिक माहौल बनाने के लिए हर राज्य में राजस्थान भवन बनायेंगे

आरएनई, स्टेट ब्यूरो

लोकसभा चुनाव के लिए देश के अलग अलग राज्यों में प्रचार के लिए जा रहे राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि हर राज्य की राजधानी में राजस्थान भवन बनाया जायेगा। वे जिस भी राज्य में प्रचार के लिए जाते हैं वहां प्रवासी राजस्थानियों से मुलाकात करते हैं, उस मुलाकात में ही वे इस तरह की घोषणा कर रहे हैं।

सीएम का कहना है हर राज्य की राजधानी में राजस्थान भवन बनाकर वहां अधिकारी भी नियुक्त किया जायेगा। सीएम ओडिसा, पंजाब, महाराष्ट्र, बंगाल, झारखंड, हरियाणा, आंध्रप्रदेश सहित कई राज्यों का चुनावी दौरा कर चुके हैं।

प्रवासियों की मांग पर वे इन राज्यों में आश्वासन भी दे रहे हैं कि राजस्थानी सांस्कृतिक माहौल बनाने को लेकर राज्यों में राजस्थान भवन बनायेंगे। बताया जा रहा है कि ये भवन उन राज्यों में प्राथमिकता से बनाये जायेंगे जहां प्रवासी राजस्थानी बहुतायत में निवास करते हैं। राजस्थान भवन को लेकर राज्य के अधिकारियों ने मंथन भी आरम्भ कर दिया है। अभी राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई में राजस्थान भवन ही बना हुआ है।