Skip to main content

जयपुर सहित राज्य के 5 जिलों से होगी इस प्रोजेक्ट की शुरुआत

आरएनई, स्टेट ब्यूरो

प्रदेश में राशन की दुकानों पर अब रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। 2 से 5 किलो के एलपीजी सिलेंडर बेचने की कवायद आरम्भ हो गई है। जयपुर सहित राज्य के 5 जिलों में एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की शुरुआत होगी। पायलट प्रोजेक्ट में जोधपुर, कोटा, उदयपुर व सीकर को भी शामिल किया गया है।

आईओसीएल ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को एक प्रस्ताव भेजा है। जिसमें विभाग से सिलेंडर राशन की दुकानों पर बेचने की पेशकश की है। सभी डीएसओ को पत्र लिखकर दुकान संचालकों से प्रस्ताव मांगे हैं। राशन डीलरों को इन सिलेंडरों की बिक्री पर कमीशन मिलेगा। 5 किलो एलपीजी के लिए 18 प्रतिशत जीएसटी सहित 36.58 रुपये मिलेंगे।