मालीवाल पहली बार मीडिया के सामने आई ,सीएम अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाये
** केजरीवाल पर लगाये कई आरोप
** पहली बार मीडिया के सामने आकर बोली
** अब कोई शक्ति आ जाये, इस्तीफा नहीं दूंगी
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में हुई कथित मारपीट का मामला अब गहराता जा रहा है। कल मालीवाल पहली बार मीडिया के सामने आई और उसने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाये।
उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के समय वे घर पर थे। मैं चीखी चिल्लाई लेकिन कोई बचाने नहीं आया। ऐसे में मैं किसी को भी क्लीन चिट नहीं दे सकती। मारपीट की घटना के बाद पहली बार मीडिया के सामने बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें मेरी राज्यसभा की सीट चाहिए। प्यार से मांगते तो मैं जान भी दे देती।
सांसद का पद तो बहुत छोटी बात है। अब चाहे दुनिया की कोई शक्ति लग जाये, मैं इस्तीफा नहीं दूंगी। मालीवाल ने कहा कि बिभव ने किसी के निर्देश पर मारा या कहने पर, पुलिस जांच कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ कल रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी कर पुलिस व केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि मेरे बुजुर्ग व बीमार माता – पिता को पूछताछ के नाम पर परेशान करने की कोशिश हो रही है।
झगड़ा मेरे से ही है तो क्यों उन्हें परेशान किया जा रहा है। कल केजरीवाल व उनकी पत्नी दिन में अपने माता पिता के साथ वैठे रहे, इस उम्मीद में कि पुलिस पूछताछ के लिए आयेगी। पर पुलिस नहीं आयी तब रात को केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो जारी किया।