Skip to main content

सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर ट्रस्ट ने लिया निर्णय

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

अयोध्या धाम में स्थित राम मंदिर में अब वीआईपी भी मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकेंगे। मंदिर ट्रस्ट ने इस आशय का कल निर्णय लिया है। दरअसल सुरक्षा की दृष्टि से ये निर्णय लिया गया है। राम मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, उनको परेशानी न हो इसलिए मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया गया है।

आम आदमी के राम मंदिर में मोबाइल लेकर जाने पर तो पहले से ही प्रतिबंध लगा हुआ है। अब वीआईपी और वीवीआइपी भी मंदिर में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। राम मंदिर ट्रस्ट की शुक्रवार की बैठक में ये निर्णय लिया गया। इस निर्णय के बाद अब राम मंदिर में कोई भी मोबाइल लेकर नहीं जा सकेगा। मंदिर मोबाइल फ्री रहेगा।