BIKANER : आवारा कुत्ते ने बच्ची के पांव और हाथों पर काट खाया
May 25, 2024, 20:52 IST
आखिर कब होगा इस समस्या का समाधान ?
RNE, BIKANER . आज जोशीवाड़ा मोहल्ले में आवारा कुत्तों ने फिर एक बच्ची को अपना शिकार बनाया, पिछले तीन माह में यह तीसरी घटना है । आज दोपहर अंजली जोशी पुत्री गिरिराज जोशी अपने घर से बाहर निकली तो दो आवारा कुत्ते उसके ऊपर झपट पड़े और उसके पांव और हाथों पर काट खाया बड़ी मुश्किल से आसपास खड़े लोग उसे बचा पाये।




