Skip to main content

बार-बार बिजली बंद होने से परेशान लोगों ने सड़क पर टायर जला प्रदर्शन किया

  • एमएलए जेठानंद के खिलाफ शीतलागेट पर लगे नारे

आरएनई, बीकानेर।

प्रचंड गर्मी के इस दौर में थोड़ी देर भी बिजली बंद हो जाएं तो हाल बेहाल हो जाता है और तापमान के साथ लोगों का पारा भी व्यवस्था के खिलाफ सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। कुछ ऐसा ही बीकानेर में देखने को मिला है।

यहां 47 डिग्री तक पहुंचे तापमान के बीच बिजली कटौती ने परेशान किया तो लोग सड़क पर उतर आये। टायर जलाकर जहां बीकेईएसएल कंपनी के विरोध में प्रदर्शन किया वहीं बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास के खिलाफ भी नारे लगाये। तनाव बढ़ता देख सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

घटना शहर के शीतलागेट इलाके की है। यहां प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है, बार-बार लाइट कटौती हो रही है। बिजली कंपनी को अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाना चाहिए ताकि यह परेशानी नहीं हो। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विधायक जेठानंद व्यास को बार-बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। अधिकारी सुन नहीं रहे हैं। हालात नहीं सुधरे तो प्रदर्शन उग्र करेंगे।