कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम ने कहा, जिलेवार कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, लोकसभा चुनाव-न्याय यात्रा पर होगी बात
आरएनई, बीकानेर।
पहले दौरे में कांग्रेस नेताओं-पदाधिकारियों की अनुपस्थिति और कम संख्या होने से उखड़कर गए प्रदेश कांगेस अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा तीनों 24 फरवरी को दुबारा बीकानेर आएंगे। इस दौरान जिलेवार कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।
जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग के मुताबिक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के विषय में जिलेवार कार्यकर्ता संवाद अभियान जारी है।
इसी क्रम में आगामी 24 फरवरी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रन्धावा, प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बीकानेर आएंगे। सियाग ने बताया कि रंधावा, डोटासरा और जूली तीनों नेता इस संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोकसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेसजनों से संवाद करेंगे।
इन नेता-पदाधिकारियों से होगा संवाद :
देहात कांग्रेस के संगठन महासचिव प्रहलादसिंह मार्शल के मुताबिक इस संवाद कार्यक्रम में पीसीसी सम्भाग प्रभारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, जिले के एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष, पीसीसी-डीसीसी विभाग एवं प्रकोष्ठ अध्यक्ष, जिले के पूर्व बोर्ड, निगम अध्यक्ष व सदस्य, विधायक, विधायक उम्मीदवार, सांसद उम्मीदवार, पूर्व राज्य सभा सांसद, जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, नगर निकायों के महापौर, सभापति, अध्यक्ष, प्रतिपक्ष के नेता, पार्षदगण, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक उम्मीदवार, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, नगर निकाय उप सभापति, उप जिलाप्रमुख, उप प्रधान, पीसीसी-डीसीसी ब्लॉकवार पर्यवेक्षक, प्रभारीगण, मण्डल-नगर अध्यक्षगण, सहकारी समितियों के अध्यक्षगण, बूथ लेवल एजेंट, बूथ अध्यक्षगण सहित सद्भावी सभी कांग्रेसजन को आमन्त्रित किया गया है।