अब 30 जून को रिटायर होने वाले कर्मियों को भी इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
केंद्र सरकार के रेलवे विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए राहत का निर्णय लिया है। रेलकर्मियों के इंक्रीमेंट को लेकर नियम में बदलाव कर उनको लाभ देने का फैसला किया है।
रेलवे कर्मियों के लिए अच्छी खबर है कि अब 30 जून को रिटायर होने वाले कर्मियों को भी इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा। रेलवे नियुक्ति की तारीख के आधार पर अपने कर्मियों को 1 जनवरी को और 1 जुलाई को 3 प्रतिशत वार्षिक इंक्रीमेंट का लाभ देता है। कर्मचारियों को पेंशन, ग्रेच्युटी सहित अन्य भत्ते भी बढ़े बेसिक के आधार पर मिलेंगे।