Skip to main content

अब फर्जी कॉल्स से लोगों को राहत मिलेगी, सरकार ने फर्जी कॉल पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

साइबर धोखाधडी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और बहुत लोग इसके शिकार हो रहे हैं। कई ऐसे मामले सामने आये हैं जिनमें डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। इसमें कॉल करने वाला जालसाज खुद को पुलिस, सीबीआई या ईडी जैसी एजेंसियों का अधिकारी बताकर पीड़ित के डिजिटल गिरफ्तारी का दावा करता है और पैसे वसूलता है।

अक्सर ऐसे कॉल विदेश से आते हैं, जिसमें फोन नम्बर भारत मे इस्तेमाल होने वाले मोबाइल नम्बर जैसा दिखता है। इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए रविवार को केंद्र सरकार ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को भारतीय मोबाइल नम्बर प्रदर्शित करने वाली सभी इनकमिंग अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल्स को प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया है। डीओटी और टेलीकॉम सेवाप्रदाताओं ने ऐसी अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉलों की पहचान करने के लिए एक प्रणाली भी तैयार की है ताकि लोगों को साइबर क्राइम से बचाया जा सके।