Skip to main content

अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में बिजली – पानी की समीक्षा करेंगे

  •  प्रभारियों को आज से 2 दिन फील्ड में रहना होगा
  •  पानी, बिजली की स्थिति को जानेंगे
  •  31 मई को जिलों की रिपोर्ट पर होगी समीक्षा

आरएनई, स्टेट ब्यूरो

प्रदेश की नोकरशाही आज से अलग अलग जिलों में जायेगी और वहां के हाल जानेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी बड़े अधिकारी अपने अपने प्रभार के जिलों में 2 दिन रहेंगे और स्थिति की समीक्षा करके रिपोर्ट तैयार करेंगे।

राज्य की नोकरशाही के शीर्ष अधिकारी मंगलवार से जिलों के दौरे पर रहेंगे। सभी जिलों के प्रभारी सचिवों को 28 व 29 मई को जिलों के भ्रमण और रात्रि विश्राम के निर्देश दिए गए हैं।

सचिव प्रभार वाले जिलों में हीटवेव से बचाव और पानी- बिजली को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। साथ ही ये भी जांच करेंगे कि अधिकारी – कर्मचारी फील्ड में कितनी मुस्तेदी से काम कर रहे हैं। दो दिवसीय दौरे के बाद 31 मई को जयपुर में बैठक होगी। उसमें सभी जिलों की रिपोर्ट ली जायेगी।