Skip to main content

गलियां-नालियां गंदी, सर्किट हाउस के आगे लग जाती कर्मचारियों की फौज

आरएनई, बीकानेर।

निगम की बजट बैठक के दौरान कांग्रेस पार्षद आनंदसिंह सोढ़ा का दर्द आक्रोश बनकर फूटा। सोढ़ा ने कहा, मेरे वार्ड में एक ओर सर्किट हाऊस और जूनागढ़ जैसी इमारतें हैं जहां हर दिन वीआईपी की आवाजाही रहती है। ऐसे में सभी सफाई कर्मचारी आए दिन इन भंवनों के आगे-पीछे सफाई में लगा दिये जाते हैं। नतीजा यह हो रहा है कि पूरा वार्ड गंदगी से सड़ रहा है। गलियों-नालियों की सफाई नहीं हो रही। अब अगर ऐसा किया गया तो गलियों का सारा कचरा कलेक्ट्रेट में फेंक आऊंगा।सोढ़ा के आक्रोश को जायज बताते हुए मेयर सुशीला कंवर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विशेष स्थानों की सफाई के लिए अलग इंतजाम करो। वार्ड के नियमित स्टाफ को डिस्टर्ब नहीं किया जाए। सदन में आवारा कुत्तों का मसला भी उठा जिसे पकड़ने पर हाईकोर्ट की ओर से कुछ पाबंदिया लगाये जाने की बात भी सामने आई।