पैन को आधार से लिंक नहीं कराने पर देना होगा अधिक टैक्स
आरएनई, बीकानेर
अगर आपने अभी तक अपने पैन को आधार से लिंक नही कराया है तो जल्दी से लिंक करा लें। यदि नही कराया तो आपको अधिक टेक्स देना पड़ जायेगा।
आयकर विभाग ने करदाताओं से 31 मई से पहले पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने को कहा है। यदि करदाता 31 मई तक ऐसा नहीं करते हैं तो ज्यादा टीडीएस कटेगा।
पैन को आधार से लिंक न करने पर पैन इनोपरेटिव हो जायेगा। हालांकि, जो व्यक्ति एग्जेम्प्टेड कैटेगरी में आते हैं, वे इससे प्रभावित नही होंगे।
यहा करे लिंक : https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status