Skip to main content

T20 WORLD CUP 2024 : 9 जून को होगा INDIA vs PAKISTAN

VENKAT VYAS

RNE,SPORTS DESK

जैसा कि हम जानते हैं कि हाल ही में 26 मई को आईपीएल के सीजन 17 के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम किया।

फाइनल में खेलने वाली दोनों टीमों में से केवल रिंकू सिंह को वर्ल्डकप की भारतीय टीम में रिजर्व प्लेयर के रूप में जगह मिली है।

वर्ल्डकप की भारतीय टीम के प्लेयर्स की आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो रोहित शर्मा ने आईपीएल में 417, विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 741 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 13 मैचों में 446 , सेमसन ने 531 रन बनाए और वो आईपीएल के इस सीजन के टॉप 5 बल्लेबाज रहे। जायसवाल ने आईपीएल के 15 मैचों में 435 रन बनाए।

गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह 20 विकेट लेकर टॉप 3 गेंदबाज रहे और बुमराह ने 51.5 ओवर में 6.48 इकोनॉमी से रन खर्च किए। वर्ल्डकप में A, B, C, D चार ग्रुपों में टोटल 20 टीमों के बीच लीग मुकाबलों के बाद 19 जून से सुपर-8 मुकाबले खेले जाएंगे। 27 जून को सेमीफाइनल व 29 जून को फाइनल खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज को लोकल वातावरण का लाभ मिल सकता है। क्योंकि वेस्टइंडीज ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया है। वेस्टइंडीज के रसेल,ब्रैंडन किंग, चार्ल्स शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

वहीं आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने आईपीएल में 567 रन बनाकर टॉप 4 बल्लेबाज के रूप में जगह बनाई। वर्ल्डकप में काफी मुकाबले ड्राप-इन पिचों पर होंगे जो कि ऑस्ट्रेलिया में तैयार हुई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड की जबरदस्त परफॉर्मेंस रहने की उम्मीद है। इंग्लैंड की टीम भी अपना दमखम दिखाएगी। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस वर्ल्डकप में क्रिकेट प्रेमियों को दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाज व गेंदबाज भी हाल ही में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके आये हैं।

भारत के मैच :

 

  • 5 जून आयरलैंड के विरूद्ध
  • 9 जून पाकिस्तान
  • 12 जून यूएसए
  • 15 जून कनाडा के विरुद्ध भारत ग्रुप मुकाबले खेलेगा।