Skip to main content

RAJASTHAN : सीएम भजनलाल के गृह जिले भरतपुर में हादसा, सीवरटैंक की सफाई करते तीन की मौत

  • मुख्यमंत्री भाजनलाल ने दुख जताया, कारवाई का निर्देश
  • कानून यह है, सुरक्षा उपकरणों के बिना इंसान को सीवर टैंक में उतारना अपराध
  • कानून के बावजूद मर रहे हाथ से मैला ढोने वाले

RNE NETWORK (BHARATPUR) .

राजस्थान में सीवरेज टैंक की गैस से तीन लोगों की मौत और दो गंभीर बीमार होने की दुखद खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भरतपुर जिले में सीवर टैंक की सफाई करने उतरे दो युवकों समेत तीन लोगों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई।

घटना लखनपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय आकाश और 22 वर्षीय करण एक घर में बने सेफ्टी टैंक की सफाई करने उतरे। सफाई के दौरान अचानक उनका दम घुटने लगा। उन्हें बचाने भोलू, नरेश और इंद्र नीचे उतरे लेकिन जहरीली गैस के कारण वे भी बेहोश हो गए। टैंक का एक हिस्सा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान आकाश, करण और भोलू की मौत हो गई, जबकि नरेश और इंद्र का इलाज चल रहा है।

सीएम भजनलाल ने किया ट्वीट :

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘संबंधित अधिकारियों को इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच व पीड़ित परिवार को हरसंभव राहत प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं।’’

डोटासरा ने सीएम को घेरा :

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री शर्मा के गृह जिले में हुए इस हादसे पर सवाल उठाते हुए पीड़ितों के परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। डोटासरा ने हादसे पर शोक जताते हुए ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘बिना सुरक्षा के सीवर में किसी व्यक्ति को उतारना अपराध है। फिर मुख्यमंत्री जी के गृह जिले में ऐसी घोर लापरवाही की क्या वजह है ?’ सरकार से अपेक्षा है कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे एवं मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दे।’’