जिला मुख्यालय पर निकाली गई जागरूकता रैली
- चिकित्सा संस्थानों पर तंबाकू सेवन न करने के लिए ली गई शपथ, ऑनलाइन शपथ लेने पर जारी हुए प्रमाण पत्र
- मनरेगा स्थलों पर दिलाई गई तंबाकू निषेध की शपथ
आरएनई, नागौर।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले भर में जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। जिला मुख्यालय पर पुराना अस्पताल परिसर से विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से निकाली गई इस जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुमावत ने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य आमजन को तंबाकू से होने वाले नुकसान से बचाने की जागरूकता उत्पन्न करना है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों से परामर्श कर ऐसी आदतों को छोड़ स्वास्थ्य में सुधार किया जा सकता हैं।
उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है। इसके सेवन से शरीर की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है, जिससे मुंह व फेफड़ों से संबंधित बीमारियां होने की संभावना रहती है।
इस मौके पर एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य विजय शर्मा, एपिडेमोलॉजिस्ट साकिर खान, एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के बालमुकुन्द सैनी, रामलाल सुथार आदि स्टाफ मौजूद रहा। इसके अतिरिक्त जिले के चिकित्सा संस्थानों पर शपथ का आयोजन कर तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने की शपथ दिलाई लाई गई।
साथ ही इस बार तंबाकू सेवन न करने की ऑनलाइन शपथ का आयोजन भी किया जा रहा है शपथ लेने वाले को ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विभागीय कार्मिकों ने ऑनलाइन शपथ लेकर डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन शपथ जिले का कोई भी नागरिक ले सकता है जिसके लिए मोबाइल में ऑनलाइनhttps:@@pledge-mygov-in@no&tobacco&2023@ लिंक पर क्लिक करके डिजिटल प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों सहित मनरेगा कार्य स्थलों पर भी ग्रामीणों को तंबाकू पदार्थ का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी नई थीम, 21 जून तक आयोजित होंगी गतिविधियां
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत ने बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस साल नई थीम दी है, जो है ‘‘प्रोटेक्टिंग चिल्ड्रन फ्रॉम टोबेको इंडस्ट्री इंटरफ्रेरेन्स ‘‘। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत ने बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर 31 मई से लेकर 21 जून तक प्रतिदिन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, इसे लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई हैं। डॉ. कुमावत ने बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस से लेकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तक नागौर जिले में तम्बाकू निषेध गतिविधियां आयोजित की जाकर आमजन को जागरूक किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रमों की अवधि में जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्तर पर भी प्रतिदिन आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए 31 मई से 21 जून तक तम्बाकू निषेध की शपथ का आयोजन किया जाएगा। यह गतिविधियां आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से आयोजित की जानी हैं।
इसी प्रकार जिला ड्रग ऑफिसर व खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित अन्य प्राधिकृत अधिकारियों के द्वारा सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत प्रतिदिन चालान व सीजर की कार्रवाई की जाएगी। डॉॅ. कुमावत ने बताया कि जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय स्तर पर तम्बाकू निषेध को लेकर आमजन में जागरूकता लाने के लिए मैराथन, साइकिली रैली, प्रभार फेरी इत्यादि जागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि समस्त जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वाराMy Gov platform of the government of India पर स्वयं शपथ लेकर आमजन को शपथ दिलवाने की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।