Skip to main content

KOLAYAT : कपिल सरोवर पर हो रहे सौन्दर्यकरण की क्वालिटी पर रोष, जांच के लिए सैंपल लिए

RNE, KOLAYAT (BIKANER) .

कोलायत में कपिल सरोवर पर हो रहे सौंदर्यकरण के कामों में घटिया निर्माण के आरोप के बाद प्रशासन हरकत में आया है। घटिया निर्माण पर ग्रामीणों के विरोध के बाद पहुंचे अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण करने के साथ ही कई जगह से सैंपल लिए।

श्री कोलायत उपखंड मुख्यालय के कपिल सरोवर के सौंदर्यकरण का कम चल रहा है। ग्रामीणों ने इस निर्माण में खराब गुणवत्ता का आरोप लगाया हैं। इसके बाद अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग की टीम ने कपिल सरोवर के घाटों के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। कई स्थानों से नमूने लेकर लेब से भेजवाने के निर्देश अधीक्षण अभियन्ता ने दिये हैं।

अधीक्षण अभियंता से ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि कपिल सरोवर के निर्माण कार्यों में कोताही कभी बर्दाश्त नही की जाएगी और ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की जा रही है। आगे भी किसी भी प्रकार से शिकायत होने पर जांच करवा सकेंगे।

मौके पर मौजूद समाजसेवी दलीप सिंह राजपुरोहित ने बताया, जितना भी कार्य हुआ है उसकी क्वालिटी घटिया है। काम नियमों के मुताबिक नहीं हुआ है। ग्रामीण नवरत्न सेवग ने बताया कि मुख्य मंदिर को नए निर्माण में दबाया जा रहा है जिससे बारिश के समय पानी मंदिर परिसर में रहेगा दर्शनार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

जाँच कमेटी में ये रहे मौजूद

अधीक्षण अभियंता ( क्वालिटी कंट्रोल संभाग प्रभारी ) सुनील गहलोत, अधिशासी अभियंता मनोज दुबे, कमल खत्री , क्वालिटी कंट्रोल अधिकारी अरविन्द तिवारी आदि।