Skip to main content

चाहे कुछ भी हो जाए दिल्लीवालों के काम नहीं रुकने दूंगा- केजरीवाल

  •  माता – पिता का ध्यान रखने की अपील
  •  जेल प्रशासन पर आरोप लगाये
  •  भाजपा ने कहा झूठ बोलने की बीमारी

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

दिल्ली के आबकारी मामले में अंतरिम जमानत पर चल रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मैं जेल से ही सरकार चलाऊंगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार केजरीवाल को 2 जून को तिहाड़ जेल प्रशासन के समक्ष सरेंडर करना है। इससे पहले कल उन्होंने एक पीसी करके कहा कि वे 2 जून को सरेंडर करेंगे।

केजरीवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि उनके परिवार, माता – पिता का ध्यान रखा जाये। लोग उनके अच्छे से स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करे। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उन्हें जेल में इन्सुलिन नहीं दी गई थी। जिससे किडनी व लीवर में असर हुआ। जेल में मेरा वजन 74 किलो से 64 किलो हो गया है, आप मेरे लिए प्रार्थना करे।

भाजपा बोली, झूठ की बीमारी
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल की गम्भीर बीमारी की बात पर तंज करते हुए कहा कि सच में उनको गम्भीर बीमारी है और वह है झूठ बोलने की। उन्होंने कहा कि वे झूठ बोलने की बीमारी से बाज नहीं आ रहे। झूठी सहानुभूति लेने की कोशिश का आरोप भी उन पर लगाया।