शाम 6ः30 बजे से जस्सूसरगेट पर होगी तीये की बैठक, प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कल
आरएनई, बीकानेर।
भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे वरिष्ठ नेता ओम आचार्य के निधन पर श्रद्धांजलि देने, शोक जताने वालों का तांता लगा है। देशभर से पार्टी के नेता शोक संदेश भेज रहे हैं। शहर भाजपा अध्यक्ष एवं स्व.ओम आचार्य के भतीजे विजय आचार्य के पास पहुंच रहे शोक संदेशों में मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, केन्द्रीय मंत्री, राज्य के मंत्री, संघ के पदाधिकारी-नेताओं आदि के नाम शामिल हैं।
दूसरी ओर स्व.ओम आचार्य के काका ब्रह्दत्त आचार्य ने बताया कि तीये की बैठक आज यानि शनिवार सायं लगभग 06ः30 बजे से जस्सूसरगेट स्थित चौपटे पर होगी। इसके बाद रविवार से नियमित बैठक आचार्य चौक स्थित निवास पर चलेगी।
प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में श्रद्धांजलि सभा:
दूसरी ओर विभिन्न संगठनों ने ओम आचार्य को श्रद्धांजलि अर्पित करने सभाएं बुलाई हैं। गंगाशहर स्थित राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में आचार्य की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा होगी। संस्था के मंत्री बनवारीलाल शर्मा के मुताबिक, 2 जून को सुबह 10 बजे श्रद्धांजलि सभा होगी। इसमें आचार्य के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने, मौन रखने के साथ ही उनके प्रति भाव व्यक्त भी किये जाएंगे।
भाजपा कार्यालय में श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे:
भारतीय जनता पार्टी के शहर महामंत्री मोहन सुराणा ने बताया कि पार्टी की ओर से संभाग मुख्यालय स्थित कार्यालय में शोकसभा रखी जाएगी। रविवार शाम 05ः30 बजे होने वाली शोकसभा में पार्टी के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद अर्जुनराम मेघवाल भी इस श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहेंगे।