पानी, बिजली और कानून व्यवस्था को लेकर जयपुर से होगी आंदोलन की शुरुआत
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरने की कार्य योजना बना ली है। ब्लॉक से प्रदेश स्तर तक कांग्रेस आंदोलन करेगी। पानी, बिजली और कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस जयपुर से आंदोलन की शुरुआत कर रही है। जयपुर कांग्रेस कमेटी ने कल बैठक कर आंदोलन का निर्णय लिया।
6 जून को शहर कांग्रेस के सभी 16 ब्लॉक में पीएचईडी और विद्युत विभाग के कार्यालयों पर ज्ञापन दिए जायेंगे। 10 जून को जयपुर कलेक्ट्रेट पर धरना होगा। उसके बाद इस आंदोलन को बाकी जिलों में विस्तार दिया जायेगा।