Skip to main content

CEC की PC : हमें कहा गया “जेंटलमैन लापता” हम यहीं थे

  • काउंटिंग से एक दिन पहले मुख्य चुनाव आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • खड़े होकर मतदाताओं का आभार जताया
  • आयुक्त ने माना इतनी गर्मी में वोटिंग नहीं करवानी थी, आगे ध्यान रखेंगे

RNE Network.
लोकसभा चुनाव के नतीजे कल यानि चार जून को आएंगे। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने सोमवार को प्रैस कॉन्फ्रेंस की। ऐसा पहली बार हुआ है, जब EC वोटिंग के बाद और रिजल्ट से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। वर्ष 1952 से लेकर अब तक के किसी भी लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग ने वोटिंग के बाद और रिजल्ट के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है। इस दौरान निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं का खड़े होकर अभिनंदन किया।

वोटिंग का इतना बड़ा रिकॉर्ड :
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह सभी जी7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है।

2019 में 540 के मुकाबले 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर्मतदान हुए। इन 39 में से 25 पुनर्मतदान तो सिर्फ दो राज्यों में हुए। यह उन आम चुनावों में से एक है, जिसमें हमने हिंसा नहीं देखी। यह हमारी दो साल की तैयारी का परिणाम है।

अब वे कहेंगे “लौट आए जेंटलमेन” :
सोशल मीडिया पर कुछ मीम में निर्वाचन आयुक्तों को ‘लापता जेंटलमैन’ नाम दिए जाने पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, हम हमेशा यहीं थे, कभी नदारद नहीं रहे।अब मीम बनाने वाले कह सकते हैं कि ‘लापता जेंटलमैन’ वापस आ गए हैं।

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी :
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित करने के बारे में कहा कि संपूर्ण प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। उसके आधे घंटे बाद EVM की गिनती शुरू कर देंगे। मतगणना और अन्य चुनाव प्रक्रिया एक बहुत मजबूत प्रणाली है। हर भाग तय है। मतगणना प्रक्रिया संहिताबद्ध है। सिस्टम में कोई समस्या नहीं हो सकती। मानवीय त्रुटि किसी से भी हो सकती है। हम उससे निपटेंगे।

जयराम रमेश के आरोप पर ये कहा :
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के इस आरोप पर कि केंद्रीय गृह मंत्री ने डीएम/आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) को फोन किया, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है?…क्या कोई उनको प्रभावित कर सकता है? हमें बताएं कि यह किसने किया, हम उसको सज़ा देंगे…यह ठीक नहीं है कि आप अफवाह फैलाएं और सभी को शक के दायरे में ले आएं। दरअसल कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अमित शाह पर 150 कलेक्टर्स को धमकाने का आरोप लगाया था।

हमें गर्मी में चुनाव नहीं करवाने चाहिए थे :
चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस चुनाव से हमें दो सीख मिलीं। पहली- मतदान प्रक्रिया गर्मियों से पहले पूरी हो जानी चाहिए। दूसरी- चुनाव आयोग गलत मतदाता सूची और मतदान के आंकड़ों के बारे में झूठी कहानियों को समझने में विफल रहा। इससे लड़ने के लिए और तैयारी करनी होगी।

आरोप का जवाब कविता से :
आजकल इल्जामातों का दौर बुलंद है
तलखियों का बाजार गर्म है
मंजूर है इल्जाम लगाओ
मगर शर्त इतनी है सबूत साथ हों

ये खास बातें मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताई :

  • 68,000 से अधिक निगरानी दल, 1.5 करोड़ पोलिंग एवं सुरक्षाकर्मी चुनावी प्रक्रिया में शामिल थे।
  • 04 लाख वाहन, 135 विशेष ट्रेनें और 1,692 हवाई उड़ानों का इस्तेमाल किया गया।
  • 39 पुनर्मतदान हुए, जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे।
  • 58.58 प्रतिशत मतदान जम्मू-कश्मीर में हुआ, यह चार दशकों में सबसे अधिक। 51.05 प्रतिशत मतदान घाटी में हुआ।
  • 10,000 करोड़ रुपये की जब्ती की गई। 2019 में यह आंकड़ा 3,500 करोड़ रुपये था।
  • 495 आचार संहिता से जुड़ी शिकायतों में से 90 प्रतिशत का निपटारा किया गया।
  • शीर्ष नेताओं को नोटिस । कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज। शीर्ष अधिकारियों का तबादला किया।