संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने जानी जल जीवन मिशन की प्रगति
RNE, BIKANER .
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न बैठकें आयोजित हुई। बीकानेर और सीकर संभाग में राजस्व संग्रहण से संबंधित विभागों की बैठक में आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक कर, खान तथा पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
संभागीय आयुक्त ने सभी विभागों के अप्रैल और मई के लक्ष्यों और उनके विरुद्ध प्राप्ति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो विभाग लक्ष्य प्राप्ति में पिछड़े हुए हैं, वे इस माह अधिक गंभीरता से कार्य करते हुए जून तक लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने सबसे कम राजस्व अर्जित करने वाले अधिकारियों की सूची बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और आगामी महीनों में माह आधारित लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन की जानी प्रगति
संभागीय आयुक्त ने बीकानेर संभाग के अभियंताओं के साथ जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कम प्रगति वाले अधिकारियों के विरुद्ध नाराजगी जताई और कहा कि इनकी सूची उपलब्ध करवाई जाए। प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
उन्होंने सर्किल वार प्रगति की समीक्षा की और कहा कि कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ किए जाएं। इनमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश पुरोहित सहित अन्य अभियंता मौजूद रहे।