Skip to main content

CHURU : राहुल कस्वां और निहालचंद मेघवाल के टिकट काटना भारी पड़ा भाजपा को !

RNE, BIKANER .

चूरू में लगातार जीत रहे भाजपा के राहुल कस्वां के टिकट कटने पर जहां जमकर देशभर में बवाल हुआ और कांग्रेस ज्वाइन कर उन्होंने टिकट लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां देवेन्द्र झाझड़िया को अपना उम्मीदवार बताया। इसके बावजूद शुरूआती रूझानों में पीएम का उम्मीदवार भाजपा से बगावत कर कांग्रेस के पाले में गए राहुल कस्वां से लगभग 36 हजार वोटों से पीछे हैं।

इसी तरह श्रीगंगानगर से लगातार जीत रहे भाजपा के निहालचंद का टिकट आखिरी लिस्ट जारी करते वक्त काट दिया। निहालचंद ने धैर्य और बड़ा कलेजा दिखाया। सार्वजनिक तौर पर कोई बड़ा बखेड़ा खड़ा नहीं हुआ। उनकी जगह दो जतियों के समीकरण वाली उस प्रियंका बैलान को लाया गया जिसे पहली बार जब विधानसभा का टिकट दिया तो उम्र की कम थी और टिकट वापस लेना पड़ा।

कांग्रेस ने यहां कुलदीप इंदौरा पर भरोसा जताया। प्राथमिक रूझान में साफ दिख रहा है कि भाजपा की ओर से निहालचंद का टिकट काटने का फैसला सही नहीं दिख रहा। अगर टिकट काट ही दिया तो वहां कैलाशचंद्र मेघवाल जैसे किसी एक शख्स को उतारना चाहिए था जिस पर जमीनी और पार्टी संगठनात्मक कार्यकर्ता की मोहर हो। हालांकि प्रियंका बैलान को कमजोर कैंडीडेट नहीं कह सकते लेकिन निहालचंद का टिकट कटने के बाद जो भीतरी असंतोष उभरता है उसे थामने के लिए एक खास छवि के कैंडीडेट की जरूरत होती है।