BIKANER : जिस भाजपा कार्यालय में ढोल बजने चाहिये, वहां ताला लगा है
- कल तक लड्डू बन रहे थे, आज भाजपा कार्यालय पर ही ताला
RNE, BIKANER .
कई बार जीत भी ऐसे झटके देती है कि उसकी खुशी न केवल कम हो जाती है वरन चिंतनीय स्थिति बन जाती है। कुछ ऐसा ही बीकानेर में भाजपा के साथ होता दिख रहा है। यहां केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल लगातार चौथी बार जीत दर्ज करा रहे हैं।
बीकानेर के महाराजा डा.करणीसिंह के बाद यह पहला मौका है जब कोई एक कैंडीडेट लगातार चार बार जीता हो। भाजपा के लिए तो बीकानेर सीट एक तोहफे की ही तरह है।
हालांकि अर्जुनराम मेघवाल की जीत का आंकड़ा इस बार घटा है। पिछले दो चुनाव के बाद पहली बार उन्हें अनूपगढ़, खाजूवाला जैसे दलित बाहुल्य विधानसभा क्षेत्रों में पिछड़ना पड़ा है।
दूसरी ओर प्रदेश व देश में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं हो पाने से भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह धीमा पड़ा है। हालात यह है कि एक दिन पहले जहां बीकानेर में कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया लड्डू बनाते नजर आ रहे थे
वही आज जीत के बाद भी भाजपा संभाग मुख्यालय के कार्यालय पर दोपहर दो बजे तक ताला जड़ा है। पार्टी का कोई नेता-कार्यकर्ता कार्यालय की ओर फटका तक नहीं है। अलबत्ता सांसद सेवा केन्द्र यानी अर्जुनराम मेघवाल के घर कुछ लोगों का जमावड़ा जरूर दिख रहा है।