रोटरी सदस्यों के सहयोग से रोटरी लघुवन में करीब 70 से अधिक पौधे लगाए जा रहे
“हमारी भूमि – हमारा भविष्य”
आरएनई,बीकानेर।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब बीकानेर रोटरी लघुवन बीछवाल में तीसरे चरण का विस्तार रोटेरियन डॉ शंकरलाल बिश्नोई के दिशा निर्देशन में किया। रोटरी क्लब बीकानेर यहां गत दो वर्षों से पौधे लगा रहा है, दो वर्ष पूर्व लगायें गये करीब 150 पौधे आज 7-8 फुट बड़े पेड़ बन चुकें हैं। जो एक लघुवन का रूप ले चुकें हैं। इसी क्रम तीसरे चरण में करीब 70 से अधिक पौधे रोटरी सदस्यों के सहयोग से लगायें जा रहें हैं।
आज इस तीसरे चरण का शुभारंभ RIICO के वरिष्ठ डीजीएम एस. के गर्ग द्वारा किया गया। यहां यह उल्लेखनीय हैं कि रोटरी लघु वन में लगें पेड़ पौधों की सुरक्षा एवं अन्य जिम्मेदारी स्थानीय निवासी विजय शर्मा श्रीमती सीमा शर्मा एवम् उनका परिवार बखूबी निभा रहे हैं।
आज इस अवसर पर रोटे. नवरत्न अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष तरूण मोहता, डॉ शंकरलाल बिश्नोई, दीनदयाल व्यास, ओम प्रकाश मोदी, प्रवीण गुप्ता, राजेश मुंजाल, आलोक प्रताप सिंह, धनश्याम कोठारी व अध्यक्ष हरीश कोठारी एवम् रिको के क्षेत्रीय प्रबन्धक एस पी शर्मा, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक मोहित सिंघल, विधिक प्रबन्धक आरसी सोनगरा ने भी पौधारोपण कर पुनित कार्य में सहयोग किया ।
RIICO के वरिष्ठ डीजीएम एस. के गर्ग एवम् अन्य अधिकारियों का रोटरी साथियों ने उपरणा पहना कर सम्मान किया गया, गर्ग ने रोटरी क्लब बीकानेर के साथ मिलकर कर पर्यावरण संरक्षण एवम् पौधारोपण में हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया एवम् रोटरी के कार्यों की प्रशंसा की।