Movie prime

सभी विभागों से 10 जून तक अपडेट सूचना मांगी गई,11 जून को बैठक सम्भव

 
आरएनई, स्टेट ब्यूरो लोकसभा चुनाव पूरे होते ही राज्य की भजनलाल सरकार एक्शन में आ गई है। अगले सप्ताह सीएम शर्मा 100 दिनों की कार्ययोजना को लेकर बैठक लेंगे। सरकार का गठन होते ही सभी विभागों ने कार्य योजना बनाई थी। कार्ययोजना कितनी पूरी हुई, इसको लेकर बैठक में सीएम फीडबैक लेंगे। सभी विभागों से 10 जून तक अपडेट सूचना मांगी गई,11 जून को बैठक सम्भव 11 जून को सुबह 11 बजे सीएमओ में यह बैठक प्रस्तावित है। इसके लिए विभागों से 10 जून दोपहर 2 बजे तक अपडेट सूचना मांगी गई है। सीएमाईएस पोर्टल पर ये सूचना देनी होगी। संयुक्त सचिव ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। सभी विभागों से 10 जून तक अपडेट सूचना मांगी गई,11 जून को बैठक सम्भव सभी विभागों से 10 जून तक अपडेट सूचना मांगी गई,11 जून को बैठक सम्भव