Skip to main content

जांच रिपोर्ट में इन मसालों में पेस्टीसाइड व कीटनाशक की मात्रा काफी अधिक पाई गई

  •  कीटनाशक जरूरत से ज्यादा जांच में मिला
  •  नामी कम्पनियों के 93 नमूने लिए गए थे
  •  स्टॉक को सीज करने का निर्णय

आरएनई, स्टेट ब्यूरो

एमडीएच, एवरेस्ट सहित 5 कम्पनियों के मसालों के सेंपल फेल हो गये हैं। इन मसालों में कीटनाशक जरूरत यानी निर्धारित मात्रा से ज्यादा मिला है इनकी रिपोर्ट फेल होने के बाद विभाग ने मसालो के स्टॉक को सीज करने का निर्णय लिया गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि राजस्थान के सभी जिलों में मसालों के सेंपल लेने के लिए 8 मई को विशेष अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत नामी कम्पनियों के कुल 93 नमूने लिए गए थे।

राज्य की सेंट्रल लेब से आई जांच रिपोर्ट में इन मसालों में पेस्टीसाइड और कीटनाशक की मात्रा काफी अधिक पाई गई। एसीएस ने बताया कि राज्य के सभी अधिकारियों व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र भेजकर अनसेफ पाये गये मसालों को सीज करने का कहा गया है।

एमडीएच मसालों की फैक्ट्री हरियाणा, एवरेस्ट और गजानन्द मसालों की फैक्ट्री गुजरात में होने के कारण वहां के खाद्य सुरक्षा आयुक्तों को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। नई दिल्ली स्थित भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इन मामलों में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।