प्रज्ज्वल की मां भवानी पर एक महिला के अपहरण में बेटे की मदद का आरोप है
Jun 8, 2024, 17:52 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो कर्नाटक के बहुचर्चित सेक्स स्कैन्डल व यौन उत्पीड़न के केस में फंसे हासन के पूर्व सांसद, पूर्व पीएम एच डी देवेगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना की मां कल एसआईटी के सामने पूछताछ के लिए हाजिर हो गई। एसआईटी ने उनको समन भेज रखा था और उनकी तलाश में छापेमारी भी की थी। प्रज्ज्वल की गिरफ्तारी के बाद ये कार्रवाई हुई थी।
प्रज्ज्वल की मां भवानी पर एक महिला के अपहरण में बेटे की मदद का आरोप है। भवानी पूछताछ के लिए हाजिर हुई उससे पहले सुबह उन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट से इस मामले में अग्रिम जमानत मिल गई थी। जमानत मिलने के बाद वे पूछताछ के लिए एसआईटी के सामने प्रस्तुत हुई।




