Skip to main content

जिन्हें मंत्री बनाया जाना है उन्हें मोदी ने चाय पर बुलाया, इनमें अर्जुनराम शामिल

आरएनई, नेटवर्क।

बीकानेर से लगातार चौथी बार सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे हैं। यह अनुमान उस फोन से लगाया गया है जो अर्जुनराम के पास प्रधानमंत्री की ओर से आया है। बताया जाता है कि पीएमओ ने उन सभी सांसदों फोन कर चाय पर बुलाया है जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है या बड़ी जिम्मेदारी देनी है। हालांकि राजस्थान के दूसरे सांसदों के पास फोन आने की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

इसलिये बन सकते हैं अर्जुनराम मंत्री:
हालांकि राजस्थान में इस बार भाजपा की सीटें 25 से घटकर 14 हो गई है लेकिन अर्जुनराम लगातार चौथी बार जीते हैं और उन्होंने कांग्रेस के गोविंदराम मेघवाल को 55 हजार से अधिक वोटों से हराया है। अर्जुनराम मेघवाल राजस्थान से उभरे दलित चेहरे के साथ ही शालीन छवि के लिये जाने हैं।

मोदी 2.0 सरकार में वे संसदीय के साथ ही कानून मंत्री भी रहे हैं। स्वतंत्र प्रभार होने से उन्हें कैबिनेट का दर्जा प्राप्त हुआ। इससे पहले वे जल संसाधन, वित्त कारपोरेट से जैसे मंत्रालयों में काम कर चुके हैं। ऐसे में इस बार सीधे कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। अब तक पंडित जवाहरलाल नेहरू इकलौते ऐसे प्रधानमंत्री रहे हैं जिन्होंने लगातार तीन बार सरकार बनाई, प्रधानमंत्री बने। अब मोदी ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री बन चुके हैं जो लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। हालांकि इस बार भाजपा को पूर्ण बहुतमत नहीं मिला। इसलिये एनडीए की गठबंधन सरकार बन रही है।