Skip to main content

एमएलए जेठानंद व्यास ने शिक्षिका कुसुमलता शर्मा से जुड़े संस्मरण बताये

  • केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने हरीश बी.शर्मा को फोन कर संवेदना जताई
  • हरीश बी. शर्मा की माता के निधन पर शोक जताने वालों का तांता
  • पूर्व मंत्री बेनीवाल पहुंचे, देशभर से विशिष्टजनों के संदेश

RNE, BIKANER .

पत्रकार-साहित्यकार हरीश बी.शर्मा की माता कुसुमलता के निधन पर देशभर से जहां विशिष्टजनों के शोक-संदेश पहुंच रहे हैं वहीं उनके घर पहुंचकर संवेदना जताने वालों का भी तांता लगा है।

बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने शर्मा के घर  पहुंचकर न केवल संवेदना जताई वर्ण स्व. कुसुमलता से जुड़े संस्मरण भी शूनाए। व्यास ने बताया,  सालों पहले बीकानेर में जब स्कूल खोली तो उस स्कूल में शिक्षिका थीं  कुसुमलता शर्मा। आरएसएस से जुड़े जेठानंद ओटीसी सहित अन्य शिविरों में जाता रहता  और इस दौरान पूरी स्कूल का प्रभार उन्हीं के जिम्मे होता था। लंबे समय तक स्कूल में शिक्षिका का दायित्व निभाने के बाद उम्र और स्वास्थ्य कारणों से उन्होने निवृत्ति ले ली।

एमएलए  जेठानंद ने कहा, कुसुमलताजी ने अपने संघर्ष, त्याग और संस्कारों से सिर्फ अपने पुत्र हरीश बी.शर्मा को ही श्रेष्ठ पत्रकार-साहित्यकार बनने की राह नहीं दिखाई वरन विद्यार्थियों के एक बड़े समूह ने उनसे जीवन संघर्ष में सकारात्मक रहते हुए आगे बढ़ने का मंत्र सीखा है।

एमएलए व्यास ने  स्व.कुसुमलता शर्मा के देवर सुरेन्द्र कुमार, गोपालदास, गिरधरलाल, ज्येष्ठ पुत्र कदमकुमार शर्मा, राकेश शर्मा ‘राजन’ आदि से मिलकर संवेदना जताई। भाजपा नेता किशन चौधरी, अनिल ‘अन्नाकटी’, मुरली व्यास आदि उनके साथ थे।

पूर्वमंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने भी शर्मा के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बेनीवाल ने स्व. कुसुमलता के जीवन संघर्ष का जिक्र करते हुए उन्हें प्रेरक व्यक्तित्व बताया। भाजपा नेता सुरेन्द्रसिंह शेखावत, अशोक भाटी ने भी शर्मा के निवास कुसुमलता कुंज पहुंच शोक संवेदना व्यक्त की। शेखावत ने पत्रकार हरीश बी. शर्मा की माताजी कुसुमलता से अब तक हुई मुलाकातों का जिक्र करते हुए कहा, निसंदेह उन्होंने समाज को ऐसी अगली पीढ़ी सौंपी है जो उन्हीं की तरह उच्च आदर्शों का पालन करने वाली है। पत्रकार-प्रकाशक दीपचन्द सांखला ने शर्मा के निवास पर पहुँचकर संवेदनाएं जताई।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरीश बी.शर्मा की माताजी के निधन पर शोक संदेश भेजा है। गहलोत ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि परिजनों को बिछोह का  दर्द सहन करने की शक्ति मिले।

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष राजेश् ओझा के साथ जार के प्रतिनिधि मंडल ने शर्मा के घर जाकर संवेदना जताई। इस प्रतिनिधि मंडल में जार के अध्यक्ष राजेश ओझा, पत्रकार अजीज भुट्टा, आनंद आचार्य आदि शामिल रहे।