Skip to main content

बीकानेर भाजपा कार्यालय में जुटे नेता, अर्जुन के फिर मंत्री बनने पर जताई खुशियां

RNE, BIKANER .

मोदी 3.0 सरकार के गठन और प्रधानमंत्री से लेकर मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण को टकटकी लगाये देख रहे बीकानेर को एकबारगी तब निराशा हुई जब सभी कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ले ली लेकिन यहां से लगातार चौथी बार जीते अर्जुनराम मेघवाल का नाम नहीं आने पर थोड़ी निराशा हुई।

वजह, बीकानेर मान बैठा था कि इस बार मेघवाल को सीधे कैबिनेट में जगह मिलेगी। अलबत्ता जब स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्रियों की बारी आई तो राव इंद्रजीतसिंह और डा.जितेन्द्रसिंह के बाद तीसरा नाम अर्जुनराम मेघवाल का पुकारा गया। अपने शहर के लाडले पगड़ी वाले सांसद को शपथ लेते देख बीकानेर एक बार फिर खुशी से झूमा।

पार्टी कार्यालय में जश्न :

भाजपा संभाग मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण का इंतजाम किया था। ऐसे में जहां जे.पी.नड्डा, शिवराजसिंह चौहान के मंत्री बनने पर यहां आश्चयमिश्रिम खुशी दिखी वहीं सबसे ज्यादा तालियां अर्जुनराम मेघवाल के लिये बजी।

कार्यालय में जुटी भाजपा :

अर्जुनराम मेघवाल लगातार चौथी बार बीकानेर के सांसद बनने और एक बार फिर मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के अवसर का साक्षी बनने भाजपा के अधिकांश नेता रविवार को कार्यालय में जुटे। देहात भाजपा अध्यक्ष जालमसिंह भाटी, बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास, महामंत्री मोहन सुराणा, पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, शशिकांत शर्मा, कमल आचार्य आदि इनमें मौजूद रहे।