NAGAUR : मकराना की सीबीएम हॉस्पिटल में महिला ने दो बेटों-एक बेटी को एक साथ जन्म दिया
एन.एल.कड़ेल
आरएनई, मकराना (नागौर)।
नागौर से एक चौंकाने वाली सुखद खबर आई हैं। यहां एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। तीनों बच्चे और उन्हें जन्म देने वाली मां पूरी तरह स्वस्थ है लेकिन अभी चारों को डॉक्टरी देखरेख में रखा गया है। ट्रिपलेट्स की यह खबर जिसे भी मिल रही है वह आश्चर्यमिश्रित खुशी व्यक्त कर रहा है।
खुदीजा के पहले एक बेटी है, अब दो बेटे-दो बेटियां हो गईं:
लगभग 24 वर्षीय खुदीजा बीए तक पढ़ी है और इस बार बार उनका दूसरा प्रसव है। पहले प्रसव से एक बेटी है। इस बार एक साथ तीन बच्चे हुए हैं। इनमें से दो बेटे और एक बेटी है। उनके पति आसिफ मकराना में मार्बल-हैंडीक्राफ्ट कारीगर हैं। ऐसे में पति-पत्नी दोनों इस बात पर खुश है कि उनके परिवार में अब एक साथ दो बेटे, दो बेटियां हो गये।
हॉस्पिटल का स्टाफ और डॉक्टर्स भी खुश:
मकराना का मामला:
यह प्रसव मकराना के सीबीएम हॉस्पिटल में हुआ जहां खुदीजा बानो पत्नी आसिफ ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। एक साथ तीन बच्चों को पाकर खुदीजा और उनके पति आसिफ जितने खुश है उतनी ही खुशी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से लेकर स्टाफ के चेहरों पर भी देखी जा सकती है। वजह, एक साथ तीन बच्चों का प्रसव करवाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है।
हॉस्पिटल प्रबंधन से जुड़ी पायल सैनी बताती हैं, इस दौरान कभी भी कोई जटिलताएं सामने आ सकती है। ऐसे में यहां गाइनोकोलोजिस्ट, पीडिएट्रीशियन, एनस्थेटिस्ट, जनरल फिजिशियन, नर्सेज तक सभी की मिली-जुली बड़ी जिम्मेदारी हो जाती है। यही वजह है कि इस प्रसव के लिए हॉस्पिटल में बाकायदा टीमवर्क प्लान हुआ और सुरक्षित प्रसव के बाद ही सभी के चेहरों पर संतोष दिखा।
क्या कहते हैं डॉक्टर:
गायनी के सर्जन डा.शिवाजी रामराव डोपटे कहते हैं, गर्भ में तीन बच्चे पल रहे हैं इस बारे में पहले से जानकारी थी। इसलिये विशेष सावधानी रखने की जरूरत थी। लगातार चैकअप चलता रहा। समय पर सर्जरी प्लान की गई और सिजेरियन डिलीवरी से तीनों स्वस्थ बच्चे हुए। यह खुशी की बात है।
पीडिएट्रीशियन डा.विकास मीणा कहते है, गर्भ में तीन भ्रूण हैं और प्रसव के तुरंत बाद इनको संभालना है यह विचार ही मेरे लिये जितना रोमांचक था उतना ही चुनौतीपूर्ण।
लगातार नौ महीने तक ख्याल रखा गया और लगभग पौन घंटे चली सिजेरियन डिलीवरी के दौरान पूरी सावधानी बरती गई। लगभग सात मिनट में तीन बच्चों का जन्म हुआ। अब तीनें बच्चों की नर्सरी में देखरेख चल रही है।
कुल मिलाकर यह एक साथ तीन बच्चों को जन्म देने की खुशी जितनी खुदीजा को है उतना ही इससे सुनने-जानने वाले भी रोमांचित हो रहे हैं। डॉक्टर्स-नर्सेज की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। वैसे बतातें चलें कि कुछ इसी तरह बॉलीवुड सेलेब्रिटी फराह खान ने एक साथ तीन बच्चों केा जन्म दिया तब पूरे देश-दुनिया में सुर्खियां बनी थी।