NEW DELHI : तीन नये कानूनों के बारे में लोगों को जागरूक करना प्राथमिकता होगी
- अर्जुनराम मेघवाल ने केन्द्रीय कानून मंत्री का पद संभाला
- लगातार दूसरी बार कानून मंत्री बने अर्जुनराम
RNE, NETWORK (DELHI) .
बीकानेर से चौथी बार जीते सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने मंगलवार को एक बार फिर केन्द्रीय कानून मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण किया है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में कानून मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के साथ संसदीय कार्य राज्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।
मेघवाल इससे पहले भी मोदी सरकार में इन दोनों मंत्रालयों का इसी हैसियत से काम देख रहे थे। सदन में फ्लोर मैनेजमेंट के उनके काम जहां लगातार सराहना हुई वहीं कानून मंत्री के तौर पर उनके हाथों से देश में कई ऐतिहासिक बिल रखे गए, पारित किये। इनमें महिला आरक्षण विधेयक भी शामिल है।
यह बोले मंत्री अर्जुनराम :
मंगलवार को कानून मंत्री के तौर पर दूसरी बार कार्यग्रहण करने के बाद मेघवाल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदीके कुशल मार्गदर्शन में समर्पण और प्रतिबद्धता के सथ जनसेवा को कृतसंकल्पित हूं।
मोदीजी ने समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को सुगमता से न्याय सुनिश्चित करने का जो संकल्प लिय है उसको पूरा करने में लिए मैं निष्ठा से काम करूंगा। मेघवाल ने कहा, भारतीयता के भाव के साथ जो तीन नए कानून आये हैं उनके बारे में जनता को जागरूक करना और उससे संबंधित काम मेरी प्राथमिकता में रहेंगे।