हमारे देश की बढ़ती सॉफ्ट पावर अपने समृद्ध सांस्कृतिक ताने-बाने में है : गजेन्द्र सिंह शेखावत
आरएनई,स्टेट ब्यूरो।
गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज यहां केंद्रीय संस्कृति मंत्री का कार्यभार ग्रहण किया। शेखावत ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उन पर विश्वास जताया और हमारे देश और विश्व दोनों में भारतीयता के संरक्षण, सुरक्षा और जीवंतता को बढ़ावा देने का यह अवसर दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इंडिया से भारत में संक्रमण करते हुए हम अपने औपनिवेशिक लबादे को छोड़ने और अपनी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को बहाल करने के लिए बड़े कदम उठा रहे हैं।
शेखावत ने कहा कि हमारे देश की बढ़ती सॉफ्ट पावर अपने समृद्ध सांस्कृतिक ताने-बाने और कला, संगीत, नृत्य, वस्त्र के रूप में इसकी असंख्य अभिव्यक्तियों में निहित है। मंत्री महोदय ने कहा कि आइए इस अमृत काल में इसे मजबूत करने के लिए मिलकर काम करें और संस्कृति को विकसित भारत की बुनाई के लिए एक मजबूत धागा बनाएं। गजेन्द्र सिंह शेखावत का स्वागत सचिव गोविंद मोहन और संस्कृति मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।