Skip to main content

जोधपुर विद्युत वितरण निगम कर्मचारी मजदूर संघ बीकानेर ने अधीक्षण अभियंता से की वार्ता

RNE, BIKANER .

तकनीकी कर्मचारियों के प्रमोशन में हुई लापरवाही के कारण करीब बीकानेर व्रत के 40 कर्मचारियों को भारी नुकसान कार्मिक अधिकारी द्वारा मनमर्जी से किया प्रमोशन
जोधपुर विद्युत वितरण निगम कर्मचारी मजदूर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक जोशी के नेतृत्व में बीकानेर जिला व्रत के अधीक्षण अभियंता से इस बारे में वार्ता की गई वार्ता में नतीजा शून्य के बराबर निकला।

क्योंकि अधीक्षण अभियंता द्वारा यह कहा गया की पहले अल्प प्रकृति की त्रुटि और लापरवाही पहले हुई उसको अब सुधारा नहीं जा सकता और जो कार्य किया गया है वह नियम के अनुसार किया गया है संगठन के लोगों द्वारा यह कहा गया कि जो सीनियर लोग आज बैठे हैं उनका प्रमोशन नहीं हुआ और जूनियर कर्मचारियों का प्रमोशन कर दिया गया यह एक विडंबना है और ऐसी विडंबना मात्र बीकानेर सर्कल में ही हुई है और कहीं पर भी नहीं हुई।

अधीक्षण अभियंता द्वारा बार-बार यही कहा गया की हम हमारे द्वारा जो प्रमोशन किए गए वह नियमों से किए गए हैं परंतु संगठन द्वारा यह कहा गया की 40 व्यक्ति सीनियर होते हुए उनका प्रमोशन नहीं हुआ जूनियर का प्रमोशन कर दिया गया इस पर अधीक्षण अभियंता ने यह कह कर इतिसरी कर दी के पूर्व में कोई में गलती रही है इस वजह से यह हुआ है तो यह बात हमारे समझ में अभी तक नही आयी।

वार्ता में ढक के तीन पात के बराबर निर्णय हुआ इसके लिए संगठन द्वारा प्रबंध निदेशक महोदय के समक्ष बात रखी जाएगी वार्ता में प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जनागल संगठन मंत्री मनोज रंगा आईटी सेल के मंत्री अनिल व्यास शांतिलाल जिला अध्यक्ष योगेंद्र श्रीमाली और ओमप्रकाश ओड इन सभी को साथ लेकर के संगठन के संस्थापक संरक्षक रामकुमार व्यास ने अधीक्षण अभियंता को सभी बातों पर समझाया पर अधीक्षण अभियंता ने सत्यता को समझते हुए भी बार-बार लिंक से हटकर बात करते हुए समस्या का समाधान नहीं किया।